Blog

सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल घोषित-बच्चो को दी गई विदाई…

सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल घोषित-बच्चो को दी गई विदाई…

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इसके साथ ही कक्षा आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी पालक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कक्षा आठवीं से pp1 तक के बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार कक्षा में स्थान दिया गया जिसमें कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान में गोपी धीवर (96.33%) द्वितीय स्थान कु. मीनाक्षी लोधी (94.32%) तृतीय स्थान कु. जूली जलक्षत्री (91.61%) कक्षा सातवीं में प्रथम कु सरस्वती लोधी (93.72%) द्वितीय कु मिथिलेश्वरी लोधी (92.89%) तृतीय कु गुंजा यादव (87.89%) कक्षा छठवीं में प्रथम श्रेया चंद्राकर (97.61%) द्वितीय कु मुस्कान चंद्राकर (94.72%) तृतीय ईशा पाल (84.22%) रही। इसी प्रकार प्राथमिक स्तर में कक्षा पांचवी से प्रथम स्थान कु खिलेश्वरी यादव (96.33%) द्वितीय स्थान कु कंचन साहू (95%) तृतीय धरम यादव (93.16%) कक्षा चौथी से प्रथम स्थान कु दीपिका मानिकपुरी (96%) द्वितीय झरना लोधी (94.33%) तृतीय स्थान धनंजय केवट (92%) कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान राहुल विश्वकर्मा (98.5%) द्वितीय स्थान भोपेश पटेल (96.33%) तृतीय स्थान बद्री लोधी (93.5%) कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान अविशी उमरे (96.8%) द्वितीय स्थान शिवानी प्रजापति (95.3%) तृतीय स्थान कुमारी नेमा लोधी (94.4%) कक्षा पहली से प्रथम स्थान कु. दीपिका पाल पिता अरुण पाल (99.11%) द्वितीय महावीर जलक्षत्री (96.88%) तृतीय स्थान दिवेश लोधी (92.44%) कक्षा pp2 में प्रथम स्थान साक्षी जलक्षत्री (99.99%) मोक्ष सोनकर (99.99%) द्वितीय स्थान जलेन्द्र प्रजापति (99.77%) निखिल जलक्षत्री (99.77%) तृतीय स्थान कु. शांति जलक्षत्री (98.88%) कक्षा pp1 से प्रथम स्थान कु. नायरा लोधी (99.99%) चंद्रवंश जलक्षत्री (99.99%) द्वितीय मोक्षिका लोधी (99.78%) दिव्या पटेल (99.78%) तृतीय स्थान वंशिका यादव (98.88%) रहा। इन सभी बच्चों को हमारे विद्यालय के अध्यक्ष संतोष साहू उपाध्यक्ष प्रदीप लोधी तथा शाला के संचालक अनूपनाथ योगी शाला प्राचार्या श्रीमती देवकुमारी यादव के द्वारा बच्चों को मेडल देकर तथा पालकों को गमछा देकर सम्मानित किया गया।वार्षिक परीक्षा फल घोषित करने के पश्चात कक्षा आठवीं के बच्चों का विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल तथा डांस अंताक्षरी रखा गया । साथ ही इन सभी बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार टाइटल देकर नवाजा गया जिसमें मि. फेयरवेल गोपी धीवर , मिस फेयरवेल मीनाक्षी लोधी , मिस नाटी गोदावरी लोधी, मिस इवनिंग कुमारी वंदना यादव तथा मि. ऑलराउंडर जागेश्वर प्रसाद लोधी को चुना गया। इन सभी बच्चों ने शाला में बिताए अपने अनुभव को बताया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं के गुंजा यादव सरस्वती लोधी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही जिसमें उमेश नाथ योगी , श्रीमती सुनीता लोधी, श्रीमती कोकिला योगी , श्रीमती सुमन लता योगी , कु. शोभा साहू , कु. भावना साहू , कु. हेमा पुरांडे , कु. दीप माला पटेल, श्रीमती दीपिका जलक्षत्री, कु. लोकेश्वरी लोधी तथा योगेश कुमार लोधी सम्मिलित रहे।
इन सभी बच्चों को हमारे शाला की प्राचार्या श्रीमती देवकुमारी यादव तथा शाला के संचालक अनूपनाथ योगी के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को बधाई दिए। कार्यक्रम का समापन उमेश नाथ योगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button