समीक्षा बैठक सम्पन्न-बीईओ दिनेश शर्मा ने समय के साथ अपडेट रहने तथा शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता ना करने के दिए निर्देश

आरंग। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षिक हॉल में विकासखंड स्तरीय प्राचार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने की, इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण एजेंडों और आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीईओ शर्मा ने स्पष्ट किया कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में तकनीक और समयबद्धता अनिवार्य है। उन्होंने अपार आईडी पूर्णता व छात्रों का आधार एमबीयू प्रगति, तथाछात्रवृत्ति पोर्टल, यू-डाइस प्रविष्टि और इंस्पायर अवार्ड में विद्यार्थियों के पंजीयन की स्थिति स्मार्ट क्लास का प्रभावी संचालन और पीएमई विद्या चैनल का नियमित उपयोग सुनिश्चित करना,कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ‘मिशन उत्कर्ष 2025’ के तहत विशेष कार्ययोजना और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों का विश्लेषण पर फोकस करते हुवे समीक्षा की ।बीईओ शर्मा ने बैठक में शामिल हुए नवनियुक्त प्राचार्यों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया,उन्होंने कहा कि समय के साथ खुद को अपडेट रखना ही एक सफल नेतृत्व की पहचान है। उन्होंने मध्याह्न भोजन में पूर्णतः एलपीजी के प्रयोग और विद्यालय सेटअप की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने तथा बायोमीट्रिक उपस्थिति के निर्देश भी दिए।आगे समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि”शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों को अपनाना और शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।” इस अवसर पर बीआरसीसी सुरेन्द्र सिंह चंद्रसेन, प्राचार्य गण सरोजिनी केरकेट्टा, राज्यश्री गुप्ता,श्रीराम बंडारू,सुरेंद्र उपरडे,दिलीप झा, संतोष देवांगन,चंदूलाल साहू,विनोद चंद्राकर,टिकेश्वरी चंद्राकर, प्रेमशिला एक्का,भारती श्रीवास, इंद्रजीत बिंद आदि एवं संकुल समन्वयक गण प्रहलाद शर्मा, मनोज मुछावर अभिषेक तिवारी आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग




