समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू-लोग अपनी समस्याओं के निवारण और जरूरतों की पूर्ति के लिए आगे आकर कर रहे आवेदन

आरंग।8 अप्रैल 2025. प्रदेश के लोगों तक विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में ’सुशासन तिहार’ आज से प्रारंभ हो गया है। सुशासन तिहार के माध्यम से प्रथम चरण में आम नागरिकों की जरूरतों, समस्याओं, शिकायतों का समाधान करने आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा इस दौरान पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आरंग ब्लॉक के सभी गाँवो में सुशासन तिहार का आयोजन प्रारंभ हो गया है। नागरिक अपनी जरूरतों को पूरा करने उत्साहपूर्वक स्वस्फूर्त आवेदन करने पहुँच रहे हैं। मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी उनके आवेदन स्वीकार कर पावती प्रदान कर रहे हैं। कई आवेदक खुद अपने आवेदन समाधान डिब्बे में डाल रहे हैं। आमजनो को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रक्रिया से अवगत भी कराया जा रहा है।जनपद पंचायत आरंग के CEO कुमार सिंह लहरे ने खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन तिहार के पहले दिन आज कुल 3583 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 3471 विभिन्न मांगों को लेकर है तथा 112 शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है।
विनोद गुप्ता-आरंग


