Blog

समय मे ना पहुचने पर इन शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

समय मे ना पहुचने पर इन शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

आरंग।शिक्षको के समय पर स्कुल नही पहुचने पर शाला विकास समिति ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसदा (पलौद) में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमन लाल चन्द्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि रिंकू चन्द्राकर सुबह 07 बजे निरीक्षण एवं छत के मरम्मत,साफ सफाई कार्य कराने हेतु पहुचे थे जिस दौरान बहुत से शिक्षक शाला में उपस्थित नही थे तथा निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटे विलंब से आये है! जबकि शिक्षा विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है और शिक्षा नीति को लेकर सरकार सख्त है उसके बावजूद शिक्षकों द्वारा लापरवाही की जा रही है जो कि उचित नही है॥ पूर्व में समय पर पहुचने के लिए कई बार शिक्षकों को समझाइस दी जा चुकी हैं!शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि के निर्देशानुसार शिक्षकों को अपने कार्य में लापरवाही हेतु 03 दिवस के भीतर कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया!
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button