Blog

सबसे बड़ा अनुपूरक बजट में आरंग विधानसभा को मिला कई करोड़ की सौगात-देखिये स्वीकृत कार्यो के सूची..

सबसे बड़ा अनुपूरक बजट में आरंग विधानसभा को मिला कई करोड़ की सौगात-देखिये स्वीकृत कार्यो के सूची..

आरंग।रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य गठन के बाद का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत इस बजट में 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसका सीधा लाभ आरंग विधानसभा क्षेत्र को मिलने जा रहा है।कैबिनेट मंत्री एवं आरंग विधानसभा के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने इस अनुपूरक बजट को ऐतिहासिक, जनहितकारी और विकासपरक बताते हुए कहा कि यह बजट केवल वित्तीय दस्तावेज नहीं, बल्कि आरंग के सर्वांगीण विकास की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 के स्वर्णिम लक्ष्य की दिशा में यह बजट एक मील का पत्थर साबित होगा।
आरंग विधानसभा के लिए प्रमुख जो बजट में शामिल किया गया है।—1.नवा रायपुर अटल नगर स्थित सेन्ध जलाशय के संवर्धन एवं विकास कार्य हेतु 2000.00 लाख रुपए की स्वीकृति, जिससे जल-संरक्षण, पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।02.आरंग विधानसभा अंतर्गत नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम नवागांव खुटेरी, उपरवारा, तूता, खपरी, चिचा एवं छतौना में ग्राम विकास योजनांतर्गत सड़क एवं अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 3000.00 लाख रुपए का प्रावधान।03.आरंग विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर–28 नवागांव, नवा रायपुर में शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए 363.995 लाख रुपए स्वीकृत।कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि इन विकास कार्यों से आरंग विधानसभा में शिक्षा, आधारभूत संरचना, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी तथा क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।इस ऐतिहासिक विकास सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button