सतनामी समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न-623 प्रतिभागी हुए शामिल-12 जोड़ों का रिश्ता हुआ तय

आरंग। नया रायपुर के प्रमुख ग्राम पंचायत पलौद में रविवार 11 जनवरी को गुरुघासीदास सेवा समिति के तत्वावधान में सतनामी समाज का तृतीय वर्ष युवक युवती परिचय सम्मेलन भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेशभर से आए युवक युवतियों एवं अभिभावकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में भीनुसुजीत घिदौड़े (जिला पंचायत सदस्य), वीरेन्द्र (गोलू) हिरवानी (जनपद पंचायत सदस्य, आरंग), हेमकुमार मार्कण्डे (सरपंच, पलौद) तथा नारायण प्रसाद कुर्रे उपस्थित रहे।समिति अध्यक्ष माखनलाल कुर्रे ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन में पूरे प्रदेश से 623 प्रतिभागी शामिल हुए। युवक युवतियों ने आत्मविश्वास के साथ मंच से अपना परिचय दिया। सम्मेलन के दौरान 12 जोड़ों का आपसी सहमति से रिश्ता तय होना, आयोजन की बड़ी उपलब्धि रही। यह सम्मेलन लगातार तीसरे वर्ष आयोजित होकर सामाजिक समरसता का सशक्त उदाहरण बन रहा है।इस अवसर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतनामी समाज ने सदैव सामाजिक एकता, समता और सेवा के मूल्यों को जीवित रखा है। युवक युवती परिचय सम्मेलन जैसी पहलें समाज को नई दिशा देती हैं, जहां परंपरा और आधुनिक सोच का सुंदर समन्वय दिखाई देता है।आज के समय में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों और दो संस्कारों का मिलन है। ऐसे मंच युवाओं को पारदर्शी, गरिमामय और सुरक्षित वातावरण में जीवनसाथी चुनने का अवसर देते हैं, जो समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण के माध्यम से हम युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर दे रहे हैं। गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और मानवता के संदेश को आत्मसात कर हम एक सशक्त और समरस छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने आयोजन समिति को सफल सम्मेलन के लिए बधाई देते हुए इसे निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य सलाहकार आशा पात्रे, घृतलहरे, धर्मेन्द्र घृतलहरे, अध्यक्ष माखन कुर्रे, सचिव प्रमोद कोसले, उपाध्यक्ष हीरासिंह बघेल, लाल बहादुर चेलक, कोषाध्यक्ष मनीराम माखीजा, संरक्षक युवराज जांगड़े, नरेश पुरेना, जय माखीजा, मुकेश बघेल, स्वरूप सोनवानी, सनत गिलहरे, छन्नू बंजारे, ललित बघेल, राजू बंजारे, दुपेश रात्रे, चम्मन कोशले, वीरेन्द्र बांधे सहित समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन सामाजिक एकजुटता, पारिवारिक मूल्यों और युवा सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण बनकर संपन्न हुआ।
विनोद गुप्ता-आरंग

