Blog

सघन पल्स पोलियो अभियान-पोलियो ड्रॉप्स पिला कर इन्होंने किया अभियान का शुभारंभ…

सघन पल्स पोलियो अभियान-पोलियो ड्रॉप्स पिला कर इन्होंने किया अभियान का शुभारंभ…

आरंग।जनपद अध्यक्ष श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू ने सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरासी में बच्चो को पोलियो बीमारी से बचाने के लिए 21, 22, और 23 दिसम्बर 2025 तक यह अभियान चलेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी अनंत ने बताया की आरंग ब्लॉक मे 0 से 5 वर्ष तक के कुल 48809 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाया जाना है।इस हेतु 231 बूथ केंद्र बनाये गये है। केंद्र तक नहीं पहुंच पाने वाले बच्चो को अगले दिनों घर घर जाकर पोलियो ड्राप दी जाएगी।रेलवे स्टेशन और बाजार औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल टीम तैनात की गई है। इस कार्यक्रम मे गांव के सरपचं राकेश पटेल, उपसरपंच कृष्णा कुमार साहू अश्वनी कुमार साहू (ग्रामीण स्वथाय सयोंजक ) एवं मितानिन संगीता पटेल, मीना सेन अमरीका साहू, राधिका पटेल, प्रभा साहू, सुशीला साहू उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button