Blog

संस्कृत सप्ताह का हुआ समापन-हुए विविध आयोजन-ये हुए पुरस्कृत

संस्कृत सप्ताह का हुआ समापन-हुए विविध आयोजन-ये हुए पुरस्कृत

आरंग।अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में आज संस्कृत सप्ताह का समापन हुआ। प्राचार्य हरीश शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत व्याख्याता युवराज मिश्रा के निर्देशन में संस्कृत से सम्बंधित विविध गतिविधियाँ कराई गई,संस्कृत शिक्षिका दिव्या यादव ने कार्यक्रम का सह निर्देशन किया। जिसमें लगभग सारे हॉयर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने माँ शारदा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूरे सप्ताह भर विविध गतिविधिया का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने सबको संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्कृत हमारा गौरव है।यह हमारी संस्कृति एवं राष्ट्रप्रेम के असीम प्रेम का प्रतीक है।इस अवसर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युक्ति चन्द्राकर ( 9वी) एवं कांक्षा वर्मा (11वी) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर वूमी चन्द्राकर (11वी) एवं आभा सिंह ठाकुर ( 9वी) रहे। जबकि तृतीय स्थान अक्षय प्रजापति (9वी) एवं हर्षिता प्रजापति (11वी) ने प्राप्त किया। श्लोकपाठ प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान अंकित प्रजापति (9वी) द्वितीय स्थान आयुषि साहू (9वी) एवं युक्ति चन्द्राकर (9वी) तथा तृतीय स्थान प्रियंका साहू (9वी) और तुषार साहू (10वी) ने प्राप्त किया। जबकि सांत्वना पुरुस्कार तोमी देवांगन (9वी) एवं उमेन्द्र कुमार साहू (10वी) को दिया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य आकाश कुमार विश्वास, मिडिल एच एम शिनिबिनु मैथ्यू, प्राथमिक एच एम कनकलता वर्मा,व्याख्याता विकास पाठक, पी मार्टिन,गौरव वर्मा,मनोज शर्मा, गुंजा,तरन्नुम अख्तर,आमिया केरकेट्टा,वामिका फिरदौस,मयंक लुनिया,मिडिल स्टॉफ यश प्रधान, कविता वर्मा,दिव्या यादव,तृप्ति आदिल,सोनिया श्रीधर,रेणुका वर्मा,प्राथमिक शिक्षिका बी फातिमा, सोनम त्रिवेदी,भारती रजक, मोनिका थावरानी, लैब टीचर आकाश शर्मा,रिमझिम वाणी,पीटीआई प्रीति साहू, लाइब्रेरी शिक्षक वल्लभ सहित दीपक किशोर आदि अन्य उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने भी विभिन्न प्रतियोगोताओं के विजेता बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button