संस्कार केंद्र आचार्य विकास वर्ग-शिक्षा और संस्कार से हो रहा देशभक्त भावी पीढ़ी का निर्माण-डॉ संदीप जैन

आरंग। राजा मोरध्वज की धर्म नगरी आरंग में सरस्वती शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शन में चलने वाले संस्कार केंद्रों के आचार्य का तीन दिवसीय रायपुर राजिम विभाग स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में चल रहा है। इस वर्ग का उद्घाटन अतिथियो ने मां सरस्वती ओम भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा सेवा बस्ती में चलाए जा रहे संस्कार केंद्र से देशभक्त भावी पीढ़ी का निर्माण हो रहा है यही देश की माटी और संस्कृति से संस्कारीत छात्र सबल एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण करेंगे. विभाग प्रभारी मोहन पवार ने कहा विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हैं. हम बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं. संस्कार युक्त शिक्षा को समाज के अंतिम छोर तक ले जाने हेतु संस्कार केंद्र एक अच्छा माध्यम है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने कहा मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है मेरी बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में पढे है मैं उन संस्कारों को महसूस कर रहा हूं संस्कार का हमारे व्यक्तिगत पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. वर्ग का वृत्त प्रस्तुत करते हुए प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख चंद्रकुमार डडसेना ने बताया रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद जिले के 60 सेवा बस्तियों से आचार्य संस्कार केंद्र संचालन हेतु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं. चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है की संकल्प को लेकर विद्या भारती का यह प्रयास चुनौती पूर्ण क्षेत्र में संस्कार केंद्र अवश्य सफल होगा.इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन अपने पिताश्री डॉ एम सी जैन की स्मृति में एक संस्कार केंद्र सेवा बस्ती रविदास नगर आरंग में प्रारंभ करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह प्रांत प्रमुख रामकुमार वर्मा , संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, व्यवस्थापक राजेश साहू, कोषाध्यक्ष गणेश साहू,कृष्ण कुमार भारद्वाज, सह सचिव डॉ तेजराम जलक्षत्री, अशोक चंद्राकर, विजय अग्रवाल, दिनेश चंद्राकर, राम कुमार गुप्ता संस्कार केंद्र विभाग प्रमुख राकेश तिवारी, जिला प्रमुख भूवन लाल निषाद, रमेश प्रधान सहीत बड़ी संख्या में आचार्य एवं दीदीया उपस्थित थे। वर्ग का समापन रविवार को दोपहर 12 बजे होगा।

विनोद गुप्ता-आरंग





