संविधान दिवस-निकाली गई रैली-संविधान की उद्देशिका का वाचन कर ली गई संविधान की शपथ
आरंग।ग्राम पंचायत देवरी में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया सरपंच ग्राम पंचायत देवरी के द्वारा भारत माता एवं संविधान रचयिता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। स्कूल से रैली निकाल कर अमृतसरोवर ले जाया गया,
शिक्षक नेमीचंद साहू के द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान की शपथ दिलाई गई। भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान सभा ने हमारे संविधान को 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया था। इसके दो महीने बाद यानी कि 26 जनवरी 1950 को इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
संविधान बनाने में 2 साल, 11 महीने, और 18 दिन का समय लगा था. पहली बार इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत भारत सरकार द्वारा संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए डॉ. अम्बेडकर जी के 125वी जयंती पर सन 2015 को26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया।कार्यक्रम को सरपंच प्रतिनिधि सत्यार्थ प्रकाश के द्वारा भी संबोधित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उषा देवी साहू सरपंच, दिनेश चन्द्राकर उपसरपंच, जितेन्द्र निर्मलकर, ललिता साहू, पूर्णिमा साहू, पंच गण – नेमीचंद साहू, विष्णु साहू, शिक्षक , जानी चन्द्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुसुम साहू लीलाधर साहू (स्वास्थ विभाग) टुकेश्वरी, मीनाक्षी, ललीता, पुष्पा, लीला, मधु,फुलेस्वरी हेमलता, पूर्णिमा, स्कूली बच्चे सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग