संभाग स्तर कराटे और बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए इस स्कुल के छात्र हुए चयनित…

आरंग। गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, आरंग के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बैडमिंटन एवं कराटे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।बैडमिंटन में कक्षा 10 के तेजस पटनायक ने जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अंडर-17 बालक वर्ग के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता में आरंग ब्लॉक की ओर से शामिल होकर, संभाग के लिए शीर्ष पांच खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया। अब ये संभाग स्तर पर रायपुर संभाग की ओर से सम्मिलित होंगे।इसी प्रकार जिला स्तर कराटे में विद्यालय की दो छात्राओं कृतिका साहू कक्षा 9वीं तथा आर्या श्री कक्षा 8 ने क्रमशः अंडर 17 माइनस 70 किलो वर्ग एवं अंडर 14 माइनस 48 किलो वर्ग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए संभाग हेतु सुची में अपना–अपना नाम दर्ज कराया।
विद्यालय के प्राचार्य, एकेडमिक प्रभारी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


