Blog

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

आरंग। आज सोमवार को संकुल स्तरीय संकुल केंद्र चटोद विकासखंड आरंग में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा नव प्रवेशी बच्चों एवं नव कक्षा प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा गणवेश एवं पुस्तक वितरण भी किया गया ।इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव आपके लिए आयोजित है ताकि सभी विद्यार्थी नई ऊर्जा व संकल्प के साथ आगे बढ़ सके एवं शैक्षणिक दक्षता हासिल कर सकें। इस अवसर पर एसएमडीसी के अध्यक्ष अजय वर्मा ने भी बच्चों को प्रेरित किया तथा गणमान्य गण हेमंत बघेल, संकुल प्राचार्य मनोज जांगड़े ,संकुल समन्वयक कुसुम लता कुर्रे एवं हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला चटोद के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button