संकुल स्तरीय मेगा PTM-बरसते पानी में पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत ने कहा शैक्षिक विकास में जितनी जिम्मेदारी शिक्षक की है उतनी ही पालक की भी है…
आरंग/छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड आरंग के 48 संकुलो में मेगा पीटीएम का एक साथ आयोजन किया गया, इसी के अंतर्गत संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (आत्मानंद स्कुल) आरंग में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब बरसते पानी में भी पीटीएम में शामिल हुए एवं पालकों,शिक्षकों तथा एसएससी और एसएमडीसी के सदस्यों से बात की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए तत्पर है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव करते हुए कई नई चीजों का समावेश किया गया है। उन्होंने मेगा पीटीएम के 12 महत्वपूर्ण बिंदु जैसे मेरा कोना, डेली रूटीन ऑफ स्टूडेंट, एसएमसी की भूमिका आदि पर फोकस करते हुए दार्शनिक अंदाज में कहा कि शैक्षिक विकास में जितनी जिम्मेदारी शिक्षक की है उतनी ही पालक की भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से भी बात करते हुए उनको मोटिवेट किया तथा उनके लक्ष्य के बारे में पूछा जिसका विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं हर्ष से उत्तर दिया उन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किया जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया तथा एसएमसी तथा एसएमडीसी की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा की विद्यालयों को आधुनिक सुविधाएं जैसे कंप्यूटर, लेब आदि से डिजिटल किया जा रहा है।
,इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने प्रतिभा खोज परीक्षा, छात्रवृत्ति योजना, इंस्पायर अवार्ड आदि पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग बच्चों के वैज्ञानिक सोच से जुड़ा हुआ है तथा कार्यक्रम में पहुंचे एपीसी अरुण शर्मा ने कहा की शिक्षक बालक पालक का समन्वय ही शाला विकास योजना को मजबूती प्रदान करता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु ने की तथा शिक्षाविद अनुपनाथ योगी, मनोविज्ञान चिकित्सा डॉक्टर चंद्रशेखर राव, डॉक्टर राहुल चोपड़ा, शिक्षकों सहित पालकों ने अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं आभार उपप्राचार्य आकाश विश्वास ने किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण हेमलता डुमेंद साहू, के के भारद्वाज, अभिषेक राजा तंबोली, अशोक चंद्राकर, डॉ संदीप जैन, पार्षद गण ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी ,चंद्रशेखर साहू,गणेश साहू,दिलीप जलक्षत्री,अशोक यादव,नंदकुमार ढिढी,दिनेश चंद्राकर, नरेंद्र लोधी, एसएमडीसी अध्यक्ष गण खिलेश धुरंधर, वेद प्रकाश देवांगन एवं एसएमडीसी विधायक प्रतिनिधि गण सुशील जलक्षत्री,शंकर जलक्षत्री(पार्षद) सहित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, संकुल समन्वयक पोखन साहू,प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर साहू, शाला परिवार युवराज मिश्रा, मनोज शर्मा, शिन्नि मैथ्यूज, कनकलता वर्मा ,कमलेश साहू,विकास पाठक आदि सहित 400 से अधिक शिक्षक पालक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विनोद गुप्ता-आरंग