Blog

संकुल खमतराई में विभागीय योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

संकुल खमतराई में विभागीय योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

आरंग। आज बुधवार को संकुल केंद्र खमतराई हाई स्कूल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठकों की एक-एक शिक्षक सहित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर रायपुर के द्वारा चलाई जा रही 15 उत्कृष्ट योजनाएं जैसे मिशन उत्कर्ष, पढ़े रायपुर लिखे रायपुर,ऑपरेशन उद्घोष,हरियर पाठशाला,प्रोजेक्ट यू शेप, नोनीहाल छात्रवृत्ति, ऑपरेशन घंटी आदि के क्रियान्वयन की प्रगति पर समीक्षा बैठक ली गई एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण जिसमें पांच सदस्यों वाली टीम बनाना है जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ जनप्रतिनिधि गण शिक्षाविद आदि को लेकर शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल की जानी है पर विशेष चर्चा की गई इस अवसर पर संकुल प्राचार्य लायक सिंह डहरिया, संकुल समन्वयक हरीश दीवान, व्याख्याता सी एल एनेश्वरी , प्रधान पाठक नरसिंह दास मानिकपुरी, दिगंबर बरिहा लक्षण लहरी, अरविंद वैष्णव, कृष्ण कांत साहू, सुंदरलाल साहू , तारकेश्वर डडसेना, पुनेश्वर साहू बबीता लहरे, भूषण जलक्षत्री, नोहर लाल यादव, सौरभ साहू उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button