श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की बैठक सम्पन्न-इस वर्ष मातारानी की विसर्जन शोभा यात्रा करेगी नगर भ्रमण

आरंग। श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति महामाया पारा आरंग की बैठक श्री महामाया मंदिर में संपन्न हुई ।समिति के अध्यक्ष लल्ला साहनी की अनुमति से समिति के कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा वर्ष 2023-24 का आय व्यय प्रस्तुत किया गया ।एवं आगामी वर्ष 24 25 की तैयारी की चर्चा की गई। अध्यक्ष लल्ला साहनी द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया कि विगत कई वर्षों से भक्तों के मांग को देखते हुए माता रानी की विसर्जन शोभायात्रा को बस्ती में रात्रि में भ्रमण कराया जाएगा जैसे विगत कई वर्ष पूर्व भ्रमण कराया जाता था। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इस वर्ष माता रानी का विसर्जन झांकी दुर्गा पंडाल से बस स्टैंड नेताजी चौक श्याम बाजार मछली चौक गुप्ता पारा, छोटे हटरी, बड़े बाजार सदर रोड होते हुए महामाया तालाब पहुंचेगी । बैठक में संरक्षण गण संदीप शर्मा पंकज शुक्ला संतोष चंद्राकर शिन्टु चंद्राकर अध्यक्ष लल्ला साहनी उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता सचिव नितेश गुप्ता सांस्कृतिक सचिव जोगेंदर ठाकुर महासचिव विवेक अग्रवाल प्रदीप चंद्राकर आचार्य अजीत शर्मा आचार्य अमित शर्मा अलेश जैन विनोद साहू सोहन धुरंधर नरर्सिंग साहू चंदन गोस्वामी विष्णु साहू सत्यनारायण देवांगन ओम देवांगन अनुराग ठाकुर अनमोल ठाकुर सचिन साहू आयुष साहू राहुल कंसारी आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


