Blog

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने सेवा का आठवे दिवस किया निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजन-किया चश्मा वितरण

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने सेवा का आठवे दिवस किया निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजन-किया चश्मा वितरण

आरंग।सेवा को लेकर गणेशोत्सव मे इस वर्ष बदलाव की ओर लगातार कार्य कर संपुर्ण शहर मे एक नया व अनुकरणीय संदेश देने वाली श्री विघ्नहर्ता परिवार ने सेवा को समर्पित आठवा दिवस नि शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया व चश्मा भी वितरण किया गया । निश्चित ही इस गणेशोत्सव मे सेवा को समर्पित सभी दिवस एक नया संदेश नगर को दी है जो प्रेरक उदाहरण बनकर भविष्य मे एक मिशाल बनेगा यह उम्मीद सभी समिति से संपुर्ण जनता को है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button