Blog

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने सेवा कार्य का किया श्रीगणेश-गरीब जरूरतमंद बच्चो को शिक्षण समाग्री बैग व चरण पादुका किया प्रदान….

श्री विघ्नहर्ता परिवार ने सेवा कार्य का किया श्रीगणेश-गरीब जरूरतमंद बच्चो को शिक्षण समाग्री बैग व चरण पादुका किया प्रदान….

आरंग।विघ्नहर्ता गणेशोत्सव समिति नेता जी चौक आरंग इस वर्ष शोर शराबे से दूर एक नई परम्परा का शुरुवात करते हुये सेवा को समर्पित गणेशोत्सव के रूप में इस वर्ष अपने अनोखे बदलाव के क्रम मे कार्य का श्री गणेश किया है। श्री विघ्नहर्ता परिवार ने गणेशोत्सव के प्रथम दिवस जरूरतमंद स्कूली बच्चो को अपने पंडाल में आमंत्रित कर श्री गणेश जी के समक्ष शिक्षण समाग्री जैसे पांचवी छठवी सातवी के बच्चो को कापी का सेट व कंपास तथा छोटे कक्षाओ के बच्चो को बैग व चरण पादुका का वितरण किया गया। समिति ने यह भी जानकारी दी की स्कुल खुलने की पश्चात कुछ जरूरतमंद गरीब बच्चो के स्कुल फीस भी माफ करवायेंगे। गणेशोत्सव के शोर शराबे के बीच शुरू किये गए इस कार्य की सराहना पुरे शहर मे हो रही। आगे भी पुरे दस दिवस की योजना अनुरूप सेवा कार्य प्रतिदिन समिति द्वारा किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button