Blog

श्री राधा कृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल आरंग में की गई वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा-देखिये कौन कौन रहे अव्वल

श्री राधा कृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल आरंग में की गई वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा-देखिये कौन कौन रहे अव्वल

आरंग।श्री राधा कृष्ण विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय आरंग में स्थानीय कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को राधा कृष्ण विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार भूतड़ा, प्राचार्य श्रीमती निशा श्रीवास्तव राधा कृष्ण मंदिर के सरवराकार सावन कुमार शुक्ला जी एवं पालक सदस्य श्रीमती ललिता सोनी के द्वारा बच्चों को प्रगति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षा नर्सरी से प्रथम पूर्वी यादव ने 98.4% द्वितीय कु.आस्था लोधी ने 97.2%, के. जी .वन से प्रथम कु. पूर्वी पाल ने 98.8% स्थान चि. प्रतीक पाल ने 98.4%, के. जी .टू. से प्रथम कु.महक चतुर्वेदी ने 99.6% व द्वितीय कुमारी चांदनी पाल 98.8%, पहली से प्रथम कु. डॉली लोधी ने 98.8% द्वितीय कु. हिमाचली साहू ने 98%, दूसरी से प्रथम कु. शिवांशी सोनी ने 98.8% द्वितीय चि. आयुष चतुर्वेदी ने 96.4%,, तीसरी से प्रथम रूही यादव 92%, द्वितीय कु. विद्या ध्रुव ने 91.6% एवं चौथी में प्रथम कु. प्रतीक्षा पाल ने 91.6% द्वितीय चि. आदित्य कुमार सोनकर ने 81% प्राप्त किया। इसी क्रम में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम के .जी.वन से प्रथम कु. गुंजन सोनवानी ने 99.2% द्वितीय कु. डिलाक्षी पाल ने 96.4% प्राप्त, के.जी.टू प्रथम कु. पूजा देवांगन ने 99.2%, द्वितीय कु.चहक साहू ने 98.4%, पहली में प्रथम कु. चांदनी लोधी ने 95.6%, द्वितीय कु.रेशमा लोधी ने 94.2%, दूसरी में प्रथम कु. दीक्षा पटेल ने 96%, द्वितीय कुमारी स्वाति पांडे 93.6%, तीसरी में प्रथम कु. सुषमा यादव ने 96% व द्वितीय कु. गीतांजलि साहू ने 88.4%, चौथी से प्रथम चि हर्ष कुमार साहू ने 93.6%, द्वितीय धर्मेश कुमार निषाद ने 91.2% प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विभाग से छठवीं में प्रथम कु. खुशी काकडे ने 85.83%, द्वितीय कु. ममता निषाद ने 84.5%, सातवीं में प्रथम कु. इशिका सोनी ने 93.33% द्वितीय कु.भूमिका साहू ने 19.5% प्राप्त किया तथा हाई स्कूल के 9 वी में प्रथम कु. कामिनी साहू ने 96% कु.सपना कुमारी ने 95.5% प्राप्त किया हायर सेंडरी के 11वीं विज्ञान संकाय से प्रथम कु.खुशबू यादव ने 90.2% द्वितीय कु. नीलम यादव ने 88.8%, 11वीं वाणिज्य में प्रथम कु. मुस्कान साहू ने 85.4%, द्वितीय कु. मीनाक्षी वर्मा ने 76.2% प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को निरंतर परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आशीष वचन दिया एवं राधा कृष्ण मंदिर के सरवराकार सावन कुमार शुक्ला ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं बच्चों को कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button