Blog

श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिदिन सुनाई जा रही कार्तिक महात्म्य की कथा-आप भी हो सकते है शामिल…

श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिदिन सुनाई जा रही कार्तिक महात्म्य की कथा-आप भी हो सकते है शामिल…

आरंग। आरंग नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में मंदिर के पुजारी पं.योगेश शर्मा द्वारा प्रतिदिन कार्तिक महात्म्य की कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है।राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सर्वरकार सावन शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कार्तिक मास चल रहा है जिसका सनातन धर्म में बड़ा महत्व होता है, इस अवसर पर मंदिर के पुजारी योगेश महराज द्वारा प्रतिदिन सुबह 09 से 10 बजे कार्तिक महात्तम की कथा कही जा रही है। कार्तिक महीना स्वयं श्री कृष्ण भगवान का स्वरूप है। माता तुलसी लक्ष्मी स्वरूप हैं। इन दोनों की पूजा से धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है। कृष्ण जी ने गीता में कहा है कि कार्तिक मास वृक्षों में तुलसी दिवसों में एकादशी, तीर्थों में द्वारका पुरी, सबसे श्रेष्ठ है। वृंदा ही तुलसी के रूप में जन्म लेकर भगवान श्री कृष्ण की प्रिया सेविका बनी।ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से कार्तिक महात्म्य की कथा सुनने मंदिर पहुचने का आग्रह किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button