श्री परशुराम पुरोहित परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद बृजमोहन से की मुलाकात-पुरोहित एवं ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए रखा ये प्रस्ताव

आरंग।श्री परशुराम पुरोहित परिषद के संस्थापक राजपुरोहित अविनाश शर्मा एवं परिषद के अध्यक्ष पं. ध्रुव नारायण शुक्ला उपाध्यक्ष, ब्राह्मण समाज आरंग ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।प्रतिनिधिमंडल ने पुरोहित एवं ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए मंडल आयोग के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज के शिक्षित युवाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ने, पुजारियों के आर्थिक सशक्तिकरण, तथा मंदिरों में पारदर्शी नियुक्तियों जैसी मांगों को भी सामने रखा।सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिषद की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ब्राह्मण समाज को केवल धार्मिक कार्यों तक सीमित न रहकर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने आश्वस्त किया कि ब्राह्मणों एवं पुरोहितों के कल्याण हेतु यथासंभव प्रयास किए जाएंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


