श्रीमती रूपाली गुप्ता ने (NIT) रायपुर से M.Tech में हासिल की प्रथम स्थान-गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

आरंग। आरंग निवासी प्रदीप गुप्ता एवं दिलीप कुमार गुप्ता की बहू श्रीमती रूपाली गुप्ता, पत्नी आनंद गुप्ता को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर से M.Tech (Civil Engineering) – Water Resources and Irrigation Engineering में प्रथम स्थान (First Honours) प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।रूपाली गुप्ता ने अपनी यह उपलब्धि माँ बनने की पवित्र यात्रा के साथ-साथ कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर हासिल की है। यह सफलता न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि साहस, समर्पण और महिला शक्ति का प्रतीक भी है।यह गोल्ड मेडल रूपाली को जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के हाथो से प्राप्त हुआ।समारोह में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के टेक्निकल एडवाइज़र जी. सतीश रेड्डी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

