श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई गुरु पूर्णिमा-कई रचनात्मक गतिविधियों का हुआ आयोजन

आरंग। कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल में आज 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह अवसर गुरु के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और भक्ति भाव प्रकट करने का था, जिसे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने पूरे मनोयोग से मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन-अर्चन एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इसके पश्चात विविध गतिविधियों एवं प्रस्तुतियों की शृंखला आरंभ हुई। “गुरुचरण पादुका सज्जा” एवं “थैंक यू टीचर कार्ड मेकिंग” जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं भावनाओं के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में “एकलव्य और द्रोणाचार्य” की प्रेरणादायक कथा को ऑडियो-वीडियो माध्यम से दिखाया गया। इस कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को गुरु के प्रति समर्पण, भक्ति, और गुरु दक्षिणा की महत्ता का भाव सिखाया गया।इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा सुंदर गीत, कविताएँ, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया और गुरु के प्रति उनके समर्पण को स्पष्ट रूप से दर्शाया। कार्यक्रम का एक भावपूर्ण क्षण वह था जब विद्यार्थियों ने अपने-अपने गुरुओं को तिलक लगाकर, थैंक यू कार्ड सौंपकर एवं पुष्प भेंटकर उनका सम्मान किया। यह दृश्य सभी के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी उपस्थितजनों ने इस पावन अवसर की पूर्णता का अनुभव किया।कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में संस्कार, संस्कृति और गुरु महिमा के प्रति सम्मान की भावना को दृढ़ करने के लिए प्रेरित किया।
विनोद गुप्ता-आरंग


