Blog

शैक्षणिक भ्रमण-विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने और विकसित बनाने के आने वाले चुनौतीयो से हुए रूबरू…..

शैक्षणिक भ्रमण-विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने और विकसित बनाने के आने वाले चुनौतीयो से हुए रूबरू…..

आरंग। शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता बढ़ाने,शाला में पढ़ाई का बेहतर वातावरण तैयार के लिए संकुल स्रोत्र केन्द्र मोखला के प्राधमिक, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षको का शास. पूर्व माध्यमिक शाला -भरुवाड़ीह कला वि.खं.तिल्दा का भ्रमण किया गया। संकुल समन्वयक होरीलाल पटेल के नेतृत्व में संकुल के प्राथमिक शाला बरभांठा,मोखला,बोरिद,नरियरा,पूर्व माध्यमिक शाला-मोखला, बोरिद, नरियरा के प्रधान पाठक और शिक्षको का शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाडीह कला,संकुल -मोहरेंगा वि.खं. तिल्दा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय परिसर का सुव्यवस्थित हरा भरा स्वच्छ प्रांगण, भव्य स्वागत द्वार, महापुरूषों की प्रतिमा, गार्डनिंग खेल प्रांगण, प्रार्थना एवं भोजनालय कक्ष,किचन गार्डन, प्रिंटरिच वातावरण, भारत माता का नक्शा , जामून, अमरूद, नीलगिरी, गुलमोहर की कतारबद्ध पेड़ का अवलोकन कर शिक्षकगण अभिभूत हो गए।स्कूल के प्रधानपाठक दिनेश कुमार वर्मा ने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने की पहल और उसे विकसित बनाने के लिए चुनौतीपूर्ण बताया।बच्चों में संस्कारमय वातावरण बनाने और स्वस्फूत जिम्मेदारी तय करने में बड़ी भूमिका पर प्रकाश डाला। उत्कृष्ट विद्यालय का स्वरुप बनाने में उन्होने अपने वेतन को खर्च किया।अनेक विद्यालय के शिक्षक ,अधिकारी गण देखने के लिए आते हैं। इस अवसर पर संकुल समन्वयक मोखला की ओर से प्रधानपाठक दिनेश वर्मा को छत्तीसगढ़ महतारी का छाया चित्र स्मृतिचिन्ह,पेन भेंट किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों को कलर पेंसिल और पेन प्रदान किया ।भ्रमण कार्यक्रम में शिक्षक जितेन्द्र वर्मा,गंगाप्रसाद चंद्राकर, छन्नूलाल ध्रुव,नरोत्तम चतुर्वेदी, प्रमोद ढीमर,हेमूराम साहू,कुलेश्वर यादव,भूपेश कुमार साहू,कमलेश चंद्राकर,सूरज कुमार साहू,शिल्पी चंद्राकर,राधा देवांगन,अंजू चंद्राकर,मुकेश कुमार साहू,संकुल केन्द्र मोहरेंगा के समन्वयक प्रेमलाल धीवर उपस्थित थे। संकुल केद्र मोखला के शिक्षकगण इस उत्कृष्ट विद्यालय के भ्रमण को अपने शैक्षणिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी स्वीकार किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button