Blog

शिवसेना ने किसानों के हित मे खोला मोर्चा-इस मुद्दे को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन…

शिवसेना ने किसानों के हित मे खोला मोर्चा-इस मुद्दे को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन…

आरंग। शिव सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश ईकाई किसानों की समास्या को लेकर गंभीरता दिखाते हुए किसानो को यूरिया डीएपी पोटास जैसे अन्य खाद तुरन्त उपलब्ध कराने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा है।शिवसेना आरंग के वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद खुशबू राकेश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है बारिश के रुकते ही किसानो को यूरिया डीएपी पोटास जैसे अन्य खाद की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात है की प्रदेश के शासकीय सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं है जबकि प्रदेश के किसान शासकीय सोसायटी पर ही आश्रित है। किसानों का धान बोआई का कार्य जब से शुरू हुआ तब से शिव सेना खाद बीज को लेकर गंभीर है और जून माह मे ही ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अधिकांश जगहों पर गंभीरता से नहीं लिया। ज्ञापन में शिवसेना ने मांग की है कि अधिकारीयो की टीम बना कर किस दुकानदार के पास कितना खाद है जांच किया जाय और अवैध भंडारण गोदाम में छापा मारकर कर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दाम में खाद उपलब्ध कराए।ज्ञापन सौंपने शिवसेना रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव नगर अध्यक्ष राज दुबे राजा तोड़े शिवसेना वार्ड 02 के पार्षद उमाकांत यादव व्यास सोनकर राकेश चंद्राकर उजाला जलक्षत्री पुनेश्वर गिरी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button