शिक्षिका की मांग-विधायक खुशवंत साहेब से मुलाकात कर इन्होंने सौपा ज्ञापन

आरंग। ग्राम पंचायत गुखेरा संकुल खमतराई के सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सोनवानी ने विधायक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से पत्र के माध्यम से मुलाकात कर प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी पर ध्यान आकृष्ट कराया है।साथ ही उन्होंने अवगत कराया की पति एवं पत्नी एक ही स्थान पर अपनी सेवा दे रहे थे पर पत्नी शिक्षिका नीता कन्नौजे को अतिशेष बता स्कूल से हटा दिया गया उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी की अन्य पंचायत में दर्ज संख्या कम होने की बावजूद अतिशेष नहीं लिया गया है और गुखेरा में वर्तमान में दर्ज संख्या 87 है तथा आगे और भी बढ़ेगी अतः मेडम को अतिशेष के रूप में ले जाना विद्यालय के लिए चिंता जनक है जिससे निश्चित ही पढ़ाई प्रभावित होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने भी संज्ञान में लेने की बात कही। इस अवसर पर पंच सनत बघेल भी उपस्थित थे। सरपंच पंच गण एवं ग्राम वासियों के अनुसार पूर्व में भी इस समस्या के लिए अवगत कराया गया था।
विनोद गुप्ता-आरंग


