Blog

शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कवायद शुरू-बीईओ ने इन स्कूलो का किया आकस्मिक निरीक्षण

शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कवायद शुरू-बीईओ ने इन स्कूलो का किया आकस्मिक निरीक्षण

आरंग। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने शिक्षा की गुणवत्ता और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए आरंग विकासखंड के ग्राम नारा स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक एवं कुटेशर प्राथमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के शैक्षिक कौशल और स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सीधी बातचीत की और उनके ज्ञान का आकलन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा संचालित ‘यू शेप’ ‘हरित विद्यालय, ऑपरेशन घंटी’ वीरगाथा 5.0 जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को भी परखा।बीईओ शर्मा ने छात्रों के सामान्य ज्ञान, पुस्तक वाचन, पहाड़ा ज्ञान, और गणितीय कौशल का जायजा लिया और इसमें सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।बच्चों की शैक्षिक प्रगति के साथ ही, दिनेश शर्मा ने स्कूल की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने, अपार आईडी जनरेट, यू-डाइस (U-DISE) डेटा को समय पर और सही ढंग से कंप्लीट करने के संबंध में एवं केंद्रीयकृत परीक्षा की तैयारी कक्षा 5वी एवं 8वी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, मध्यान भोजन की गुणवत्ता और मेनू के अनुसार उसके संचालन को सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए गए।बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्हें प्रेरक कहानी सुनाई और कहा, “तुम सब देश के भावी भविष्य हो, इसलिए तुम सब अत्यंत महत्वपूर्ण हो। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो।”इस अवसर पर प्रधान पाठक गण सहित स्टाफ की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button