Blog

शिक्षक दिवस-शिक्षको का किया गया सम्मान-नशा मुक्ति समाज बनाने की दिशा में बच्चो और शिक्षकों ने ली शपथ

शिक्षक दिवस-शिक्षको का किया गया सम्मान-नशा मुक्ति समाज बनाने की दिशा में बच्चो और शिक्षकों ने ली शपथ

आरंग। शास.हाईयर सेकंडरी स्कूल परसदा (पलौद) में शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शाला विकास के समिति के अध्यक्ष द्वारा शिक्षको को श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आरंग जनपद सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा शामिल हुए जिसने शिक्षको को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों को विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए जीवन का अर्थ समझाया।जिसे बच्चो ने मन्त्रमुग्ध हो कर सूना।उन्होंने बच्चों को बताया शिक्षक है तब हम आज यहा खड़े है। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं शाला विकास समिति के सौजन्य से प्रतिभावान बच्चे को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्रहलाद शर्मा द्वारा स्कूल प्रांगण में पंखे के लिए 5000 रुपये की राशि शाला विकास समिति को दिया गया।अंतिम में संजय शर्मा द्वारा नशा मुक्ति समाज बनाने की दिशा में बच्चो और शिक्षकों को शपथ दिलाई
इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमन चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि रिंकू चन्द्राकर,प्राचार्य राम बंडारु,उपप्राचार्य मनोहर लाल चन्द्राकर,वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती आर.आर.चन्द्राकर,श्रीमती शांति ध्रुव,श्रीमती एस गहरवार,श्रीमती के. केरकेट्टा,सदस्यगण चंद्रशेखर चन्द्राकर,देवेंद्र चन्द्राकर,सुभाष पाल,हरि धीवर,रमेश घृतलहरे की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button