शिक्षक दिवस-जीवन में गुरुओं के आशीर्वाद से सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ने का मिलता है आशीर्वाद….
आरंग।अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में शिक्षक दिवस कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्य हरीश शर्मा ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रो को प्रेरित किया तथा शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को भी महत्व देने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। खिलेश धुरन्धर ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की अशेष शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के महत्त्व एवं विद्यार्थियों के कर्तव्य पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अशोक ठाकुर (सेवानिवृत्त व्याख्याता) ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में गुरुओं के आशीर्वाद से सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ने का आशीर्वाद मिलता है। बृजेश अग्रवाल भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने सभी शिक्षकों का शॉल और पेन भेंटकर श्रद्धापूर्वक सम्मान किया एवं बच्चों को खूब पढ़ा – खूब बढ़ो का मंत्र दिया । अरुंधती देवी हिंदी माध्यम स्कूल के उप प्राचार्य लोकेश्वर साहू, व्याख्याता कमलेश साहू एवं मेहर सिंह रावटे के संयोजन में विविध गतिविधियाँ एवं रोचक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।इसमें आशारानी भगत एवं एस के देवांगन आदि वरिष्ठ व्याख्याताओ ने सहयोग दिया। व्याख्याता जयललिता टोप्पो, संध्या यादव,हेमलता यादव, सरिता चन्द्राकर,उमाशंकर यादव,नरेश साहू आदि स्टॉफ उपस्थित थे।कार्यक्रम में हिंदी माध्यम से शाला नायक यमन मिर्धा,उप शाला नायक छात्र संघ सदस्य संकेत साहू,पियूष मिर्धा, रूपेश साहू,पुणेश्वर कुर्रे,मनीष निषाद,टीकम चेलक, बलराम साहू आदि की महती भूमिका रही।जबकि अरुंधती देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उक्त कार्यक्रम का समन्वय उप प्राचार्य आकाश कुमार विश्वास,हेड मास्टर मिडिल शिनीबिनु मैथ्यू और हेड मास्टर प्राइमरी कनकलता वर्मा द्वारा किया गया।व्याख्याता विकास पाठक,पी मार्टिन,युवराज मिश्रा, मनोज शर्मा,गुंजा,तरन्नुम अख्तर, आमिया केरकेट्टा, वामिका फिरदौस, मयंक लुनिया,मिडिल स्टॉफ कविता वर्मा,दिव्या यादव, तृप्ति आदिल,सोनिया श्रीधर, रेणुका वर्मा,प्राथमिक शिक्षिका बी फातिमा,सोनम त्रिवेदी,भारती रजक,मोनिका थावरानी,लैब टीचर आकाश शर्मा, रिमझिम वाणी,पीटीआई प्रीति साहू, लाइब्रेरी शिक्षक वल्लभ सहित प्रवीण मनहरे, भनेश्वर, केशरी कान्त आदि अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।अंग्रेजी माध्यम से हेड बॉय तारेश साहू,हेड गर्ल वसुंधरा चन्द्राकर, छात्र केबिनेट के सदस्य ऋषभ बंजारे,सौरभ गजबेर, प्रतिभा साहू, शिवांगी साहू,सिद्धि पटेल, पलक, कनिष्का,छत्रपाल आदि ने कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
विनोद गुप्ता-आरंग