शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन-विद्यार्थियों ने भाषण,गीत के माध्यम से गुरु के महत्व पर डाला प्रकाश
आरंग।शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में डॉ सत्याव्रत भांजा प्राचार्य आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी, विभागाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू एवं समस्त शिक्षको के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और डॉ. राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर, ताजमहल बनाओ, हेड ऑफ कप, चिट गेम का आयोजन किया गया,जिसमें सभी शिक्षको ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण,गीत के माध्यम से गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक ही बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर,बुराई से अच्छाई की ओर आगे बढ़ाते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाता है। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व पुष्प भेट कर सम्मानित किया एवं प्राचार्य डॉ सत्याव्रत भांजा ने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम राष्ट्रपति व शिक्षक सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन की लोकप्रियता के कारण उन्हें देशरत्न भी कहकर पुकारा जाता था। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श शिक्षक बनना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में फॉर्मेसी विभाग के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थें।
विनोद गुप्ता-आरंग