शालेय वार्षिक उत्सव सम्पन्न-सबसे अधिक उपस्थिति देने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित…

आरंग । सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग का शालेय वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार मिर्धा राज्य मंत्री राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एवं अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग ने किया। विशिष्ट अतिथि के के भारद्वाज वरिष्ठ भाजपा नेता आरंग, चंद्रशेखर साहू वरिष्ठ भाजपा नेता आरंग, पुष्कर साहू पार्षद वार्ड नंबर 09 ,वीरेंद्र गोलू कंड़रा पार्षद, तेज राम यादव कोशल साहित्य कला मंचा रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए स्वागत के पश्चात शाला प्रतिवेदन प्रधान पाठिका देवकुमारी यादव ने प्रस्तुत करते हुए कहा हमारी शाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। पुष्कर साहू ने अपने उदबोधनमें कहा इस शाला में आकर अपनी संस्कृति का जीवन एहसास होता है अपनेपन का एहसास होता है। के के भारद्वाज जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह शाला छोटी जरूर है लेकिन कार्यक्रम बड़े स्कूलों के समान हैं इस शाला के लिए जो भी काम हम कर सकें करेंगे। शाला के समस्त शिक्षकों प्रबंधन समितियां को बधाई । डॉ संदीप जैन अध्यक्ष ने कहा की संस्कृति की रक्षा करने का काम यह स्कूल कर रही है यहां शंकर बजरंगबली इत्यादि की पूजा स्तोत्र वाचन सराहनीय है । मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार मिर्धा ने आसंदी से कहा हमेशा ही यह शाला हर विधा में पूर्ण लगती है ऐसी ही शाला की आवश्यकता है जो यह शाला पूरा करती है हम इस शाला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

शाला के वार्षिकोत्सव में बच्चों का देशभक्ति नृत्य, आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य, झांसी की रानी ,महाभारत, नृत्य नाटिका , पंथी नृत्य, हास्य प्रहसन प्रस्तुत किए गए जिसे दर्शकों ने काफी सराहा । इस अवसर पर अप्सरा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। शाला में प्रतिदिन कराटे प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें बच्चे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर, प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार हमारी शाला में कक्षाओं में सबसे अधिक उपस्थिति देने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया । जगन्नाथ योगी शिक्षक सेवानिवृत्त द्वारा कक्षा pp1 से आठवीं तक के प्रथम आने वाले बच्चों को नगद राशि देने की घोषणा की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता लोधी , सुमन लता योगी, हेमा पुरांडे दीपमाला पटेल , कुसुम यादव मनीषा देवांगन , रेखा रानी देवांगन , छाया यादव , मनिका लोधी, मधुरिमा सेन का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन उमेश नाथ योगी ने किया । आभार प्रदर्शन अनूप नाथ योगी ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग




