Blog

शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न-लम्बे समय से अनुपस्थित छात्र का नाम विद्यालय से किया जायेगा ख़ारिज

शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न-लम्बे समय से अनुपस्थित छात्र का नाम विद्यालय से किया जायेगा ख़ारिज

आरंग।पीएमश्री अरुंधति देवी शास उत्कृष्ट स्कूल आरंग में शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक में पीएमश्री स्कूलों के लिए फंड के उपयोग के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनी, साथ ही विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई। विद्यालय में चल रहे प्रीबोर्ड एवं एफ ए 3 परीक्षा भी आज के परिचर्चा का महत्वपूर्ण हिस्सा था। पीएम श्री योजनान्तर्गत पीएमश्री अरुंधति देवी शास उत्कृष्ट स्कूल आरंग को एक लाख रूपये की राशि प्रथम अनुदान के रूप में प्राप्त हुआ है जिसे शासन के निर्देशनुसार खर्च करने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा के पश्चात कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए समिति के सदस्यों द्वारा एक मत होकर अनुमोदन प्रदान किया गया I कार्ययोजना के अनुसार निर्णय लिया गया की विद्यालय में प्राप्त अनुदान को विद्यालय के विकास में लगाते हुए विद्यालय का रंग – रोगन, स्टेशनरी, शौचालयों के मरम्मत,पानी की टंकियो की सफाई,मुख्य द्वार पर लोहे का आर्च इंटरनेट की व्यवस्था आदि हेतु योजना तय की गई I शासकीय निर्देश के अनुरूप उक्त आबंटित राशि का दसवां हिसा स्वच्छता एक्शन प्लान हेतु खर्च किया जाना है जिसके अंतर्गत सफाई की सामग्रियों का क्रय किया जायेगा एवं बच्चो को स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधिया कराई जाएँगी विद्यालय की सुरक्षा हेतु दीवार में फेंसिंग तार भी लगाया जायेगा I कक्षा 9 वी में लम्बे समय से अनुपस्थित एसे विद्यार्थी जो विद्यालय में भर्ती होने उपरांत आज पर्यन्त तक विद्यालय नहीं आ रहे है उनका नाम विद्यालय से ख़ारिज करने का भी निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया I उक्त बैठक में एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर एवं प्राचार्य हरीश शर्मा के साथ साथ एसएमडीसी सदस्य – अनूप नाथ योगी, ओम मिर्धा,अजय सोंधिया,शंकर जलछत्री, महेंद्र ठाकुर एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button