Blog

शाला प्रवेश उत्सव-बच्चो को पुस्तक तथा गणवेश का किया गया वितरण…

शाला प्रवेश उत्सव-बच्चो को पुस्तक तथा गणवेश का किया गया वितरण…

आरंग । सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग में प्रवेश उत्सव गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय पुष्कर साहू पार्षद वार्ड 9 एवं अध्यक्षता माननीय संतोष साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति रहे। विशिष्ट अतिथि यशपाल लोधी युवा भाजपा नेता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। कक्षा आठवीं की छात्रा ईशा पाल , श्रेया चंद्राकर द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। अतिथियों के लिए स्वागत गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समस्त शिक्षकों का श्रीफल एवं लेखनी से स्वागत किया गया ।सेवानिवृत शिक्षक एवं संचालक अनुप नाथ योगी का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्रवेश उत्सव में शासन से प्राप्त पुस्तकों का वितरण कक्षा 1 से 8 तक शासन द्वारा प्राप्त निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समस्त बच्चों का चंदन एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। प्रधान पाठिका देवकुमारी यादव ने शाला के उत्कृष्ट परिणाम की जानकारी दी। कक्षा पांचवी में दीपिका मानिकपुरी प्रथम झरना लोधी भारतीय जल छतरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा आठवीं में सरस्वती लोधी प्रथम , मिथिलेश्वरी द्वितीय , गुंजा यादव तृतीय रहे। पांचवी एवं आठवीं में प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन समिति द्वारा प्रतिवर्ष प्रथम आने वाले आठवीं के बच्चों को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाता है इस वर्ष के विजेता रहे कु. सरस्वती को यह सम्मान प्रदान किया गया । आरटीई के बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया। प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिवानी प्रजापति ईशा पाल , श्रेया चंद्राकर द्वारा वंदना एवं राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया । कक्षा पहली के दिव्या , नायरा , अवनी , भावना , रितिका , तारिणी , निहारिका द्वारा रानी के फुंदरा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा सातवीं के गीतांजलि , कंचन , आरती , खिलेश्वरी , गीतांजलि निषाद मुस्कान ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों पलकों का मन मोह लिया। समस्त शिक्षकों भावना साहू , मनीषा देवांगन , रेखा रानी देवांगन सुमन लता योगी , उमेश नाथ योगी कुसुम यादव , केसरी साहू , सुनीता लोधी का सहयोग प्रशंसनीय रहा । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सुनीता लोधी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन योगेश लोधी ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button