Blog

शाला प्रवेश उत्सव पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया गया पौधों का रोपण

शाला प्रवेश उत्सव पर एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया गया पौधों का रोपण

आरंग। स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्व. रामलाल चन्द्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौली में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर और मिठाई वितरण कर स्वागत किया गया।प्रवेश उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों और गणवेश (ड्रेस) का वितरण किया गया। शिक्षा के प्रति नवजोशी और आत्मविश्वास का संचार करते हुये छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पूरे उत्साह से भाग लिया।इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की प्रेरणा से एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई। एवम शाला मैदान में 20 पौधों का रोपण कर प्रत्येक छात्र ने अपनी माँ के नाम पर एक पौधा रोपित करने और उसकी सुरक्षा व संवर्धन की जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति सुनीता वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “जैसे माँ हमें जीवन देती है, वैसे ही पेड़ धरती को जीवन देते हैं। जब विद्यार्थी एक पेड़ को माँ का दर्जा देकर उसकी सेवा करते हैं, तो यह न केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्य है, बल्कि मातृभक्ति की एक प्रेरणादायी मिसाल भी है।इस पहल के माध्यम से बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव, सामाजिक जिम्मेदारी और पारिवारिक मूल्यों का विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम में पालकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्राकर एवम सदस्यगण सरपंच राजेन्द्र टण्डन एवम पंचगण ग्राम सभा अध्यक्ष रामानुज चन्द्राकर धनाजिक चन्द्राकर संकुल समन्यवयक उगेश साहू एवम प्राचार्य सुनीता वर्मा व सभी शिक्षको के अलावा बड़ी संख्या में पालकगनो व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button