शाला प्रवेश उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-शाला प्रवेश उत्सव जीवन की नई यात्रा और भविष्य की बुनियाद है-गुरु खुशवंत

आरंग। आज शुक्रवार को शासकीय पीएमश्री अरुंधती देवी उत्कृष्ट विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राधिकरण एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मुख्य आथित्य में मनाया गया इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत ने विद्यार्थियों का जमकर उत्साह बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया एवं बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा एक मोस्ट पावरफुल माध्यम है जिससे सर्वांगीण विकास के साथ सभी चीजें हासिल की जा सकती है।यह केवल विद्यालय में प्रवेश का दिन नहीं है, बल्कि सपनों की नई उड़ान भरने का, अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का, और अपनी मंजिल को पाने के लिए पहला कदम बढ़ाने का अवसर है। आपके जीवन की यह नई यात्रा आपके भविष्य की बुनियाद है। जिस तरह एक मजबूत नींव पर सुंदर भवन खड़ा होता है, वैसे ही यह शिक्षा की यात्रा आपके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगी। आप सभी मन लगाकर पढ़ें, मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।उन्होंने स्टडी, गेम एवं कॉम्पिटेटिव एक्जाम में सफलता प्राप्त तथा सभी जीनियस बच्चों का समान प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा किया तथा नवप्रवेशी एवं नव कक्षा प्रवेशी बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण करते हुए गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही सरस्वती योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण भी छात्राओं को किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने आरंग विकासखंड के द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं शैक्षिक हलचलों की जानकारी दी वही शालेय प्रतिवेदन का वाचन प्राचार्य हरीश शर्मा एवं एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने किया। चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता।

इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत पर्यावरण की सुख समृद्धि के लिए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं फलदार शोभायमान पेड़ लगाए गए एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव तथा आभार उपप्राचार्य अरुंधति लोकेश्वर साहू ने किया, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, नगर पालिका उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, सभापति गण नगर पालिका परिषद आरंग से चितरेखा परमार ,नरेंद्र लोधी, भानुमति सोनकर, सुनीता विनायक धुरंधर, सेवती साहू, पुष्कर साहू, एवं श्रीमती टाकेश्वरी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग तथा वरिष्ठ भाजपा गण के के भारद्वाज, गणेश राम साहू तथा प्रतिनिधि गण विक्रम परमार, राकेश सोनकर, तोषण साहू तथा वेदराम खूंटे, दिलीप जलक्षत्रि, गोविंद साहू, सूरज साहू एवं पद्मिनी साहू, संगीता साहू, बिंदु कोसले,बसंती साहू आदि जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति रही, साथ ही स्कूल चले हम, पंथी नृत्य, रीमिक्स एवं देश भक्ति से भरे नृत्य की भी प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर एसएमडीसी सदस्य गण रेखराज अग्रवाल, अनूप नाथ योगी, महेंद्र ठाकुर, ओम मिर्धा, शब्बीर चौहान आदि के साथ-साथ शाला परिवार आकाश विश्वास, मनोज शर्मा,युवराज मिश्रा, शिनी मैथ्यू ,कनकलता वर्मा, एसके देवांगन, उमाशंकर यादव ,पी. मार्टिन, विकास पाठक, गौरव वर्मा, आशारानी भगत, कमलेश साहू आदि समस्त शिक्षक वृंद एवं पालकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


