शराब दूकान विरोधी धरना 07 वें दिन भी रहा जारी-शासन प्रशासन को सद्बबुद्धि देने कल होगा यज्ञ

आरंग। शराब दुकान के खिलाफ आंदोलनरत ग्राम खौली में ग्रामसभा ने ग्रामीणों को जहां शराब दुकान के लिए जगह देने निविदा न डालने का फरमान सुना दिया है वहीं ग्राम पंचायत को भी शासकीय जगह उपलब्ध न कराने का आदेश दे दिया है। आपको बता दे की प्रशासन द्वारा शराब दूकानों के लिये जगह मुहैया कराने के इच्छुक ग्रामीणों से आमंत्रित निविदा भरने व खोलने का कल 02 जुलाई को अंतिम दिन है जिसको लेकर ग्रामीणों में धुकधुकी लगी हुई है।ग्रामीण फरमान की अवहेलना कर कल क्या कोई ग्रामीण निविदा डालने की जहमत उठायेगा या फिर विधायक के वादे के अनुरूप शराब दूकान खोलने का आदेश निरस्त होगा या फिर शासन प्रशासन हठधर्मिता दिखाते हुये जनभावना को अनदेखा कर हर कीमत पर शराब दूकान खोलने का प्रयास करेगा यह यक्ष प्रश्न हर ग्रामीणों को मथ रहा है ।इधर बताया जा रहा है कि बीते कल ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल से खौली में किसी भी हालत में शराब दूकान न खुलने देने का वादा क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कर दिया है पर बतौर ऐहतियात ग्रामीणों ने आज मंगलवार को 07 वें दिन भी अपना धरना जारी रखा व कल 02 जून को शासन प्रशासन को सद्बबुद्धि देने धरनास्थल पर यज्ञ करने का निर्णय लिया गया है ।
विनोद गुप्ता-आरंग


