व्यापारी संघ का होली मिलन सम्पन्न-इन विषयों पर हुई चर्चा…

आरंग। स्थानीय नवीन विश्राम गृह मे नगर के व्यापारीयो का होली मिलन सौहार्द पूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न व्यापारी गण उपस्थित होकर अपने उद्बोधन वाचन कर विचार रखे । तत्संबंध मे व्यापारी संघ के अध्यक्ष सूरज शर्मा व सचिव दिलीप चंद्राकर ने बताया कि सर्वप्रथम व्यापारीयो के लिए शासन से सहयोग लेकर व्यापारी भवन की मांग। साथ ही प्रत्येक व्यापारीयो को संघ से जोडने के लिए उनसे सतत सम्पर्क स्थापित किया जाए व नगर मे लगातार हो रही चोरी के लिए थानेदार को गश्त बढाने ज्ञापन देना व प्रतिवर्ष होने वाले हिन्दुत्व जुलूस का स्वागत अभिनन्दन करना प्रमुख विषय रहा ।बैठक मे आनंद द्वारकानी दीपक सोनी पंकज शुक्ला रमेश आहूजा शरद गुप्ता राकेश गुप्ता बिठठल साहू रविकांत साहू यशवंत गोयल प्रवीण सेन मुकेश ठाकुर उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


