वृक्षारोपण पखवाड़ा-यहां रोपे गए 17 फलदार पौधे-पर्यावरण के प्रति लोगो को किया गया जागरूक….
आरंग। अग्रसेन योगासन शाखा अग्रवाल पारा आरंग द्वारा वृक्षारोपण पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 11 जुलाई गुरुवार को ग्राम गुल्लू में पौधारोपण किया गया।योगासन शाखा द्वारा नित्य दिनचर्या विभिन्न आसन, प्रणायाम, ध्यान योग एवं संघ प्रार्थना के बाद ग्राम गुल्लू में जनप्रतिनिधि जगत राम साहू, नारायण साहू , शत्रुहन साहू , ईश्वर साहू , मोहन साहू एवं दुलारी बाई साहू के सानिध्य में वट, पीपल, वेल नीम के अतिरिक्त फलदार पौधे कटहल , आम , नीबू , आंवला , अमरूद कुल 17 पौधो का रोपण किया गया । डॉ. सन्तोष अग्रवाल के फार्म हाऊस में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आरंग खण्ड विस्तारक गीतांशु साहू अपने उदबोधन में कहा कि “परोपकाराय फलन्ति वृक्ष: , परोपकाराय बहन्ति नद्य: ,। परोपकाराय दुहन्ति गाव: , परोपकाराय इदम शरीर: ।
अर्थात वृक्ष परोपकार के लिए फल देती है ,नदियां दूसरों के लिए निर्मल जल निरन्तर बहती है , गाय माता परोपकार के लिए अमृत रूपी दूध देती है । ये सभी दूसरों को सदैव देती है कुछ नही लेती ,इसी प्रकार यह मानव शरीर सेवा , दया , करुणा ,त्याग रूपी परोपकार के लिए है ।मुरारी लोधी आरंग नगर कार्यवाहक द्वारा सुमधुर गीत ” देश हमें देती है सब कुछ , हम भी तो कुछ देना सीखे ” गाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख देवेंद्र सिंह ठाकुर जिला रायपुर ग्रामीण , अनुपनाथ योगी , अमिताभ अग्रवाल, रामकुमार कंसारी , अशोक कुमार ठाकुर एवं ग्राम के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
विनोद गुप्ता-आरंग