वीर बाल दिवस का आयोजन-नन्हे वीरो ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर किया राष्ट्र हित के लिए प्रेरित…

आरंग।छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ अभया रा जोगलेकवीर बाल दिवस का आयोजनर के मार्गदर्शन में, बद्री प्रसाद लोधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस के अवसर पर सिखों के दसवे गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर से एवं बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अविनाश लाल ने कहा कि नन्हे वीरो ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमें सदा प्रेरित करते हैं की राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। डॉ एल पी शर्मा ने कहा कि हम नन्हे बाल वीरों से प्रेरित होकर सामाजिक मूल्यों की रक्षा करें ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलहरे द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वत्सला मिश्रा, प्रो अविनाश सिंह, प्रो भुनेश्वर साहू ,प्रो मनोहर मारकंडे, प्रो ज्ञानेश शुक्ला, प्रो भावना पुरबिया ,डॉ थानेश्वर गिरी, महेंद्र साहू एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी गण , साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


