Blog

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ-लोगो को किया जायेगा जागरूक…

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ-लोगो को किया जायेगा जागरूक…

आरंग। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विश्व ग्लाकोमा डे” पर विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का शुभारम्भ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरफोद मे किया गया, यह कार्यक्रम 12 से 18 मार्च तक जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जायेगा। नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे ने बताया की ग्लाकोमा जिसे काला मोतिया भी कहा जाता है यह एक बहुत ही खतरनाक आँखों मे होने वाली बीमारी है इसका शुरुवाती लक्षण बहुत ही सामान्य होता है जैसे सिर व भौहो के आसपास दर्द होना, आँखों के चारो ओर इंद्रधनुषी रंगों का घेरा दिखना, नजदीक चश्मा नंबर का जल्दी जल्दी बढ़ना, (डार्क एडाप्शन) उजाले से अंधरे मे आने पर प्रकाश सामान्य होने वाला समय का बढ़ाना आदि प्रमुख लक्षण है, यह प्रायः 40 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्तियों मे होता है..

यह भी पढे….महतारी वंदन योजना की राशि खाते मे नहीं आई तो करे ये काम…तुरंत आ जाएंगे आपके खाते मे राशि

इस बीमारी मे रौशनी चली गई तो वापस लाना मुश्किल होता है यह आँखों मे एक्वश हुमर के बढ़ने के कारण पर्दे के दबने से रौशनी मे कमी आती है जो स्थायी होतीं है. इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए प्रत्येक 6 माह मे एकबार आँखों का नेत्र परीक्षण कराना चाहिए आरंग विकास खंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध है शुरुवाती समय मे इसका पता चलने से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है, बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा आरंग के मण्डल अध्यक्ष आकुश भारद्वाज , चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित अग्रवाल, आर एम ए रिक्की जैन, लेब टेक्नोलॉजीस्ट अरविन्द चंद्राकर, स्टॉफ नर्स माधवी लता नन्द, फार्मासिस्ट नूतन टंडन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुनीता चंद्राकर, ड्रेसर मोहन चंद्राकर, जे एस ए महेंद्र टंडन, योगेश चंद्राकर,वार्ड बॉय रमेश सोनवानी, ध्रुव, आया अंजू बघेल व बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button