Blog

विधायक द्वारा बाजार शेड का लोकार्पण-किया भूमि पूजन और खेल सामग्री का वितरण

विधायक द्वारा बाजार शेड का लोकार्पण-किया भूमि पूजन और खेल सामग्री का वितरण

आरंग। अभनपुर विधानसभ क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू ने ग्राम गौरभाट मे विधायक मद से 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित बाजार शेड का लोकार्पण एवं सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के लिए 5.00लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले भवन का भूमि पूजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरभाट एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को खेल सामग्री की वितरण किया। साथ ही 20 हजार रूपये स्वेच्छा अनुदान राशि शिशु मंदिर परिवार के लिए घोषणा की।इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने उदबोधन मे गॉव की विकास , शिक्षा,स्वस्थ को अपना प्रथम प्राथमिकता बताया इस मौके पर आरंग जनपद उपाध्यक्ष (रिंकू )चंद्राकार, जनपद सदस्य कृष्ण कुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष तोषण साहू, सरपंच टूमनलाल यादव, सरस्वती साहू उपसरपंच, ग्रामीण अध्यक्ष हरिश्चन्द्र चंद्राकार, पूर्व जनपद सदस्य सावंत साहू, पंच गण एवं पंचायत सचिव अरुण ध्रुव उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button