Blog

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने हितग्राहियों को चयनित आवास का आबंटन पत्र एवं चाबी सौपा

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने हितग्राहियों को चयनित आवास का आबंटन पत्र एवं चाबी सौपा

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक सहभागिता से निर्मित आवास का आवंटन लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। सर्वप्रथम 29 हितग्राहियों के लिए लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से ब्लाक में आवास नम्बर का चयन किया गया तत्पश्चात संबंधित हितग्राहियों को चयनित आवास का आबंटन पत्र एवं चाबी गुरू खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक आरंग के करकमलों से उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष सौंपा गया। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. घटक अंतर्गत पात्र 50 हितग्राहियों को निः शुल्क भवन निर्माण की अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।आवास योजना के तहत आबंटन पत्र एवं अनुज्ञा / स्वीकृति पत्र वितरण के पश्चात नगर पालिका परिषद आरंग में सभापतियों की बैठक व्यवस्था हेतु पी.आई.सी. कक्ष का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर छ.ग. चर्मशिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, श्रीमती शीतल चन्द्रवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, न.पा. के उपाध्यक्ष हिरामन कोशले, पार्षदगण नरेन्द्र लोधी, श्रीमती भानमति सोनकर, संतोष लोधी, विरेन्द्र गोलू कंडरा, श्रीमती सुनीता विनायक धुरंधर, चितरेखा विक्रम परमार, श्रीमती सेवती तोषण साहू, उमाकांत यादव पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, राकेश सोनकर, खिलेश धुरंधर, विक्रम परमार, डॉ. तोषण साहू, भाजपा आरंग मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, सालिक राम साहू, गणेश साहू, चन्द्रशेखर साहू, वेदप्रकाश देवांगन, सतीश मानू जलक्षत्री, खूबचंद साहू, देव जलक्षत्री, सूरज साहू, नंदकुमार ढीढी, दिलीप जलक्षत्री, चेतन लल्लू जलक्षत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button