विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किया सूक्तसारिका पुस्तक का विमोचन
आरंग।पुरातन धर्मनगरी आरंग के विधायक गुरु खुशवन्त साहेब ने आज दिनांक 17 अगस्त, 2024 को सूक्तसारिका नामक पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में शा.दू.ब.महिला महाविद्यालय, रायपुर में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डा. सत्येन्दु शर्मा की इस मौलिक कृति में ऋषियों के पद-चिह्नों का अनुकरण करते हुए हिन्दी अनुवाद सहित सत्य, बह्म, अग्नि, वायु, मन आदि सूक्तों के साथ अनेक देवताओं की स्तुति संस्कृत भाषा में लिखी गई है । संस्कृत सप्ताह के पुनीत अवसर पर विमोचित पुस्तक का उल्लेख करते हुए गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि संस्कृत भाषा वास्तव में भारतीय संस्कृति की आत्मा है और संस्कृत के उत्थान के साथ ही हमारा राष्ट्र विश्वगुरु का वरेण्य पद प्राप्त कर सकेगा । हमारी भारतीय ज्ञान परम्परा का भंडार संस्कृत में समाहित है और विश्व पटल पर प्रसार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर उपस्थित रहें डा. बी.पी. कश्यप, डा. डी.के. मस्ता, डा.राघवेन्द्र शर्मा, डा.हेमन्त शर्मा, डा. जे.एस. विरदी, डा. कर्मिष्ठ संभरकर आदि प्राध्यापक समूह के साथ पुस्तक के आवरण चित्रकार हरीश जग्गी ने विधायक महोदय का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
विनोद गुप्ता-आरंग