Blog

विधायक गुरु खुशवंत का प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नगर में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत…

विधायक गुरु खुशवंत का प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नगर में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत…

आरंग। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (छत्तीसगढ़ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) बनाये जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।आरंग के प्रवेश द्वार रायपुर तिगड्डा में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया यहां से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो विधायक कार्यलय नेता जी चौक में सम्पन्न हुआ।

विधायक गुरु खुशवंत ने माँ कर्मा मंदिर , गुरु घासीदास बाबा मंदिर, माँ महामाया मंदिर, कुमारेश्वर महादेव मंदिर , दुर्गा मंदिर तथा बाबा हरदेव लाल मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की। प्रथम नगर आगमन पर श्री राम आटोमोबाईल, साहू समाज, सतनामी समाज, चंद्राकर समाज, मुस्लिम समाज, शिवसेना तथा बाजार समिति आरंग द्वारा आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया गया।विधायक कार्यालय पहुचने के बाद एक बार बीजेपी के पदाधिकारियो कई समाज के प्रतिनिधियो ने ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब का ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर गुरु खुशवंत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पद या जिम्मेदारी केवल मुझे नहीं मिली है। यह जिम्मेदारी आरंग के एक-एक नागरिक को मिली है। हम सबको मिलके पुरे मानव समाज को आगे बढ़ाना है।उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि वे पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए उनके भावनाओ के अनुरुप कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनहित के योजनाओं को घर घर पंहुचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा कि गलतियां सभी से होती है। मुझे गलतियों से अवगत कराएं मैं बुरा नही मानेगा बल्कि गलतियों को सुधार कर दुगुने उत्साह से सबके साथ मिलकर काम करूँगा। इस अवसर पर बीजेपी के रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ को आवश्यक जानकारी देते हुए सदस्यता अभियान में जुट जाने का आव्हान किया। इस अवसर पर आरंग मंडल में निवासरत प्रदेश, जिला एवम मंडल के समस्त पदाधिकारी , पार्षद, छाया पार्षद, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता गण एवं सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button