Blog

विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस-शहीद वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि….

विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस-शहीद वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि….

आरंग। 13 जुलाई 2024 को शास उ मा वि तामासिवनी के परिसर में विद्यार्थियों ,शिक्षको एवम भूतपूर्व सैनिक संगठन के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में कारगिल में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विद्यालय परिसर में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके पश्चात विद्यार्थियों द्धारा प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक संगठन से सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, रवि जायसवाल , संतोष कुमार प्रधान, पंकज कुमार, ग्राम पंचायत तामासीवनी सरपंच श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े , प्राचार्य श्रीमती शीला तोलानी , व्याख्याता नितेश वाडेगावकर ,रचना बुधवानी, लक्ष्मी चंद्राकार, फिरंता राम देशलरहा , सुरभि मिश्रा , सोनाली साहू, विनय पटेल,अंजना आवड़े, हेमलाल सोनकर , मयंक धर दीवान उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामगोपाल साहू के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर प्राचार्य के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button