Blog

विद्यालय में नाग पंचमी एवं क्रांति दिवस का आयोजन-क्रांतिकारियों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने बच्चो को किया प्रेरित

विद्यालय में नाग पंचमी एवं क्रांति दिवस का आयोजन-क्रांतिकारियों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने बच्चो को किया प्रेरित

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में नाग पंचमी एवं क्रांति दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूपनाथ योगी संचालक एवं अध्यक्षता प्रदीप लोधी उपाध्यक्ष शाला विकास समिति रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुई श्रेया चंद्राकर एवं साथियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की नाग पंचमी के अवसर पर बच्चों द्वारा दुग्ध स्नान कर पूजा अर्चना किया गया क्रांतिकारियों को नमन करते हुए बच्चों ने उनके देशभक्ति को याद किया हिमानी देवांगन दीपिका पाल शिवानी प्रजापति साक्षी जल छतरी गीतांजलि निषाद श्रेया चंद्राकर ने रानी लक्ष्मीबाई बनकर उनके किरदार को निभाया इस प्रकार वेदांत कंसारी तुषार लोधी ने महात्मा गांधी बनकर सत्य अहिंसा का संदेश दिया खुशाल लोधी ने चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाया तेजस ने बाल गंगाधर तिलक बनकर आजादी की लड़ाई की जानकारी दी तामेश्वर प्रजापति ने चाचा नेहरू बनकर बच्चों को प्रेम का संदेश दिया गया गीतांजलि लोधी रानी रानी दुर्गावती एवं अवंती बाई और राधिका यादव ने बनकर सबको राष्ट्र के प्रति बलिदान होने का संदेश दिया मुस्कान चंद्राकर ने सावित्रीबाई फुले बनकर शिक्षा और देशभक्ति का संदेश दिया देव कुमार यादव देव कुमारी यादव ने सबको नाग पंचमी और क्रांतिकारी दिवस पर बधाई देते हुए क्रांतिकारियों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया प्रदीप लोधी ने क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को छक्के छुड़ाते हुए उन्हें जाने पर मजबूर किया अनूपनाथ योगी संचालक ने सबको बधाई देते हुए क्रांतिकारियों के जीवन को आधार बनाकर उसकी सच्ची तस्वीर जनता के सामने रखने का आग्रह किया और कहा देश भक्ति सर्वोपरि माना जाना चाहिए कभी देश का विकास हो सकता है शिक्षकों में दीपिका जलक्षत्री सुमन लता योगी सुनीता लोधी भावना साहू हेमा पुराने दीपमाला पटेल योगेश लोधी मनीष देवांगन केसरी साहू कुसुम यादव रेखा रानी देवांगन का सक्रिय सहयोग रहा सुनीता लोधी ने जो की सांस्कृतिक प्रभारी हैं उन्होंने सबका आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button