विकासखंड स्तरीय कला महोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा-चयनित प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय कला उत्सव में देंगे अपनी प्रस्तुति

आरंग। विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन विकासखंड मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में संपन्न हुआ।कला विधाओं में संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य, दृश्य कला, पारंपरिक कहानी वाचन पर विद्यार्थियों ने जमकर अपनी प्रस्तुति दिये। इस अवसर पर बीईओ दिनेश शर्मा ने कहा की कला उत्सव न केवल कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है बल्कि विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक, नवाचार और सहयोग की संस्कृति का पोषण करता है और समुदाय में सांस्कृतिक ताने बाने को समृद्ध करता है आगे उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा उत्सव है जब विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच मिलता है तथा भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।सम्पूर्ण कला में एकल व सामूहिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन निर्णायक शिक्षक गण शीला गुरु गोस्वामी, दौलत राम साहू,माखनलाल ठाकुर, मिताजंलि मोहंती, सावित्री सोनकर, कामता प्रसाद वर्मा, होरीलाल पटेल, कमल किशोर ठाकुर ने किया। विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में संगीत गायन एकल में कुमारी नेहा साहू कोसरंगी , सामूहिक गायन में ममता साहू, बेला धीवर गुजरा, संगीत वादन स्वर वाद्य एकल में मनीष कुर्रे बनरसी व संगीत वादन ताल वाद्य एकल में महेश्वर साहू कोसरंगी, नृत्य एकल शास्त्रीय/उपशास्त्रीय सुरुचि विश्वकर्मा भैंसा व सामूहिक नृत्य में गरिमा साहू, खुशी मानिकपुरी, ज्योति बंजारे, बिंदिया कुर्रे , दृश्य कला द्विआयामी एकल चित्रकला में दिलीप पाल रीवा , त्रिआयामी एकल मूर्ति कला में पूनम कुमार धीवर, दिलीप धीवर रीवा सामूहिक द्वि व त्रिआयामी स्थानिक खेल खिलौने में राहुल विश्वकर्मा, वासुदेव साहू हाई स्कूल रसनी चयनित रहे। ये सभी प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय कला उत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे।इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी हरमन कुमार बघेल ने प्रतिभागियों सहित समस्त निर्णायकों का आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापित किया।
विनोद गुप्ता-आरंग




