विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण-इन विषयों पर की चर्चा

आरंग।शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा ने शासकीय प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला अकोली खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, सिलेबस के पूर्णता की स्थिति, परीक्षा पर चर्चा,शत प्रतिशत अपार आईडी , छात्रवृत्ति की स्थिति, बच्चों का शैक्षणिक स्तर ,मध्यान भोजन की गुणवत्ता एवं एलपीजी से संधारण, अर्ध वार्षिक परीक्षा,बायोमैट्रिक उपस्थिति आदि पर फोकस किया एवं बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें अर्धवार्षिक परीक्षा मैं प्रश्नों के बेहतर उत्तर देने की शैली को उदाहरण सहित समझाए एवं कहा कि समझ के साथ पढ़े एवं अपनी शैली में उत्तर लिखें इस अवसर पर संकुल समन्वयक पोखन साहू एवं शैक्षिक गण पूनमचंद पाटले ,दिलीप चंद्राकर, नरोत्तम सिंह ध्रुव, रुक्मणि पटेल गिरधारी लाल सिन्हा ,प्रेरणा चंद्राकर आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

