Blog

वार्षिकोत्सव-क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ-प्राध्यापक भी हुए शामिल….

वार्षिकोत्सव-क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ-प्राध्यापक भी हुए शामिल….

आरंग। बद्रीप्रसाद लोधी स्ना. शासकीय महाविद्यालय आरंग में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हर्षोल्लासमय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभया आर जोगलेकर द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना दीक्षित, डॉ. एल.पी. शर्मा, प्रो. अविनाश सिंह, डॉ. इन्दु सोनी, प्रो. पीयूष टांडेय सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक/ कर्मचारीगण आदि समेत प्रतियोगिता के संचालन में सक्रिय रूप से लगे रहे। प्रथम दिवस में 100 मी. रेस एवं बैडमिंटन खेल की शुरुवात हुई, दितीय दिवस में रिले रेस, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, तवा-फेंक, रस्साकस्सी, कबड्डी, खो-खो आदि खेल का आयोजन क्रीडा अधिकारी सुश्री रीना ध्रुव के नेतृत्व में किया गया। यह प्रतियोगिता केवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तक ही सीमित नहीं थे, इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों/कर्मचारियों नें भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। समापन समारोह में अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभया आर जोगलेकर एवं मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय नवीन महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेणु माहेश्वरी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सभी को सम्मानित किये।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button