वार्ड के एक और आँगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग-परियोजना अधिकारी को इन्होंने सौपा ज्ञापन…..

आरंग। वार्ड क्र 03 में एक और आँगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग को लेकर परियोजना अधिकारी ऋषि बंजारे को वार्ड क्र 03 के पार्षद नरेंद्र लोधी तथा वार्ड के महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आँगनबाड़ी रोड के उस पार होने के कारण ठाकुरदीया पारा की महिलाएं और बच्चे नही जा पाते।उन्होंने बताया कि वार्ड क्र 30 प्रतिशत शिशुवती तथा 05 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं रहती है। ऐसे में वार्ड क्र 03 में एक और आँगनबाड़ी केंद्र खोला जाना आवश्यक है।
विनोद गुप्ता-आरंग


