वरिष्ठता का पालन न होने से नाराज आठ संकुल समन्वयको ने दिया इस्तीफा-मचा बवाल…

आरंग। आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के अवकाश में जाने एवं कनिष्ठ संकुल समन्वयक सुरेंद्र चंद्रसेन को प्रभार सौंपे जाने के विरोध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञात हो कि इस संबंध में संकुल समन्वयकों ने फेडरेशन को पत्र लिखकर अवगत कराया था।फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठता को ध्यान में रखकर नियमानुसार प्रभार किसी वरिष्ठ संकुल समन्वयक अथवा शिक्षक को सौंपे जाने की मांग की है,इसके विरोध में 8 संकुल समन्वयक गणों ने पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग को सौंपा है। पूर्व मे ही इस संदर्भ में जिला कलेक्टर रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, एसडीएम आरंग एवं बीईओ आरंग को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है इसके बाद भी अब तक संज्ञान में नहीं लिया गया है।ज्ञापन सौंपने वाले में मानिक लाल मिश्रा , संयोजक केशव डहरिया प्रफुल्ल मांझी संगठन सचिव हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, विजय देवांगन,अमित अग्रवाल, यशवत आजाद, सहित फेडरेशन के पदाधिकारी शामिल थे।

विनोद गुप्ता-आरंग


